विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में मान्य गया पर्यावरण दिवस

शहडोल श्री अनंत विभूषित महाराज के आशीर्वाद एवं संस्थान के उपाध्यक्ष महोदय डॉक्टर जे के उपाध्याय सर के निर्देशन, मार्गदर्शन मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया शहडोल नर्सिंग कॉलेज में.
आज विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्रों के द्वारा पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रस्तुति दी गई. सभी छात्रों ने अपने घरों में वृक्षारोपण किया और उसकी तस्वीर ऑनलाइन भेजी गई |

इस अवसर पर विशेष वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सभी शिक्षक सीएओ और सभी छात्र छात्राएं मौजूद थी. सभी शिक्षकों ने पर्यावरण के बचाव के बारे में अपनी अपनी राय दी. छात्रों के द्वारा कविताओं के माध्यम से भी पर्यावरण बचाने के लिए मैसेज दिया गया.. सभी छात्रों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि आज उनके द्वारा अपने घरों मे 10 वृक्ष लगाए जाएंगे.