श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर काव्य पाठ का आयोजन
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विख्यात हास्य कवि पद्मश्री पंडित सुरेंद्र दुबे जी की उपस्थिति में काव्य पाठ का आयोजन किया गया, विख्यात हास्य कवि सुरेंद्र दुबे जी ने अपनी हास्य रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री राजीव माथुर जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) राजेश कुमार पाठक जी ने की। विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार प्रतीक चिन्ह भेट कर श्री सुरेंद्र दुबे जी का स्वागत किया.
अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्रीमान राजीव माथुर जी ने विश्वविद्यालय की संकल्पना प्रस्तुत करते हुए संकल्प से सिद्धि की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ राजेश कुमार पाठक जी ने भविष्य में भव्य काव्य पाठ के आयोजन की बात कही इस काव्य पाठ संगोष्ठी का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. कप्तान सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता कला संकाय डॉ.शोभना झा ने किया
Read More : 72 साल पहले बनी हिन्दी राजभाषा … जानिए क्यों मनाया जाता है “हिंदी दिवस”