Air Force Day 2021: वायुसेना दिवस, जानिये इसका इतिहास और महत्व
आज के दिन भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के चीफ के साथ तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.
देश की वायुसीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना के जाबांजों के कंधे पर ही है.
वायुसेना दिवस का महत्व:
इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के प्रति लोगों में जागरुकता और देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाना है.
वायु सेना दिवस का इतिहास:
भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गई थी, इसलिए 8 अक्टूबर के दिन वायुसेना दिवस मनाया जाता है, हालांकि 1932 में देश अंग्रेजी हकुमत के अधीन था इसलिए उस समय भारतीय वायुसेना का नाम ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ रखा गया था, आजादी के बाद इसमें से ‘रॉयल’ शब्द को हटाकर ‘इंडियन एयर फोर्स’ कर दिया गया था.