cbse.nic.in से जल्द कर पाएंगे 10वीं, 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2021
रायपुर । CBSE Term 1 Admit Card 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा सीबीएसई टर्म 1 एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किये जाएंगे। स्टूडेंट्स अपना सीबीसएई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सीबीएसई पोर्टल पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें क्योंकि बोर्ड द्वारा किसी एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।
मध्य नवंबर से शुरू होनी है परीक्षाएं
सीबीएसई द्वारा इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को दो चरणों – टर्म 1 और टर्म 2 में आयोजित किये जाने की पूर्व घोषणा के बाद हाल ही टर्म 1 परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी किया गया है। साथ ही, बोर्ड ने इस बार स्टूडेंट्स अधिक संख्या वाले विषयों को मेजर सब्जेक्ट और अन्य को माइनर सब्जेक्ट के तौर पर विभाजित करते हुए दोनो ही विषयों की अलग-अलग डेटशीट जारी की गयी है। सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 एग्जाम 2021 के माइनर सब्जेक्ट की डेटशीट के अनुसार, 12वीं की परीक्षाएं 16 नवंबर से और 10वीं के एग्जाम 17 नवंबर से शुरू होंगे।
इसी प्रकार, मेजर सब्जेक्ट के लिए सीबीएसई टर्म 1 डेट शीट 2021 के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन 30 नंवबर से 11 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।
cbse-nic-in-soon-to-be-able-10th-12th