रायपुर में 21 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, सख्त पाबंदी को लेकर कलेक्टर आज ले सकते हैं बड़ा फैसला …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड की रफ्तार बढ़ चुकी है। वहीं सिटी रायपुर का हाल बुरा है। अब सैड़कों की तादाद में कोविड मरीज सामने आ रहे है. वही प्रदेश में स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं को चपेट में ले रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आइआइटी) भिलाई के रायपुर कैंपस में विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी समेत 87 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
सिटी के इन जगहों पर बने कंटेनमेंट जोन
शहर के अवंति विहार कालोनी दुबे कालोनी एकता चौक,पंडरी बस स्टैंड श्री शिवम के पास ,आइआइटी सेजबहार, बी-107 सुधारम जैन विहार, ए-43 वालफोर्ट सिटी भटगांव, आकृति गार्डन एफ6 अपोजिट कलर्स माल, जैनम हाइट लालपुर के पास माल पचपेड़ी नाका, दलदल सिवनी मितान विहार मोवा, ई-5 शिवाजी पार्क कॉलोनी विधान सभा रोड, बी – 203 इंद्रप्रस्त अपार्टमेंट रायपुर, रायगढ़ बड़ा सिविल लाइन, अशोक पार्क शंकर नगर, शंकर नगर जरगर हाउस, बी2-208 वालफोर्ट 2 एन्क्लेव पचपेड़ी नाका, बी-42 आनंदम वर्ड सिटी सड्डू, राधा स्वामी नगर भटगांव, सी4 ब्लाक सिंगापुर सिटी कोटा, साहू कांप्लेक्स के पीछे अमन नगर मोवा, प्रोविजन स्टोर अमन नगर मोवा और मकान नं 09 फेस 3 वुड आईलेंड महादेवघाट में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
राजधानी में सप्ताह भर के भीतर 6.82 की पाजिटिविटी दर से संक्रमण बढ़ गया है। इसके बाद शहर- 21 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। मंगलवार को प्रदेश में लगभग 1059 लोग कोविड की चपेट में आए हैं । सबसे अधिक रायपुर -343 मरीज हैं। अन्य जिलों में बिलासपुर -159, रायगढ़ -141, दुर्ग – 89 राजनांदागांव-44, कोरबा-73, जांजगीर-चांपा- 24, बीजापुर-19, जशपुर -32 समेत 25 शहरो- कोविड के मरीज मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की कोविड-19 संक्रमण के से ग्रसित होने के बाद मौत हो चुकी है।
READ MORE : SSC CHSL आयोग ने जारी किया, परीक्षा 2020 टियर-1 का संशोधित परिणाम…
जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक में आज बड़े फैसले लिए हैं। बैठक के बाद प्रशासन कोविड गाइडलाइन जारी । वहीं प्रदेश में 4 प्रतिशत से अधिक मरीज आने वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।