Thu. Aug 11th, 2022

बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मकर संक्रांति पर “सूर्य नमस्कार” का आयोजन…

बिलासपुर। बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर ने “मकर संक्रांति” के मौके पर “सूर्य नमस्कार” का आयोजन किया। इस आयोजन में बीएससी और जीएनएम सभी बैचों के छात्रों के ने भाग लिया।

मकर संक्रांति भगवान सूर्य को समर्पित है और सूर्य के मकर राशि में गोचर का प्रतीक है। यह त्यौहार सबसे शुभ माना जाता है मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन देव भी धरती पर आते हैं। ये दिन स्नान, दान-पुण्य और पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। ज्योतिर्विद कमलनंद लाल ने इस दिन घर की पूर्व दिशा में एक विशेष चीज लगाने की सलाह दी है, जिससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और घर में शुभता आती है।


join WhatsApp group


श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ.जे.के. उपध्याय जी ने संस्थान के मुख्य प्रशसनिक अधिकारी, प्रचार्य व सभी स्टाफ और छात्र–छात्राओं को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|

 READ MORE : गाँव में शहीदों की प्रतिमाएं देख कर सेना में जाने की इच्छा जागी, और बन गईं लेफ्टिनेंट…

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter

[mc4wp_form id="69"]