रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में हुआ ”Teacher’s meet ” का आयोजन….
रायपुर || रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में ”Teacher’s meet ” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए विशेष चर्चा का विषय ”स्टूडेंट मोटिवेशन एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप” रखा गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय कैंपस में रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह ने स्टूडेंट मोटिवेशन पर चर्चा किये ।
इसका मुख्य उद्देश्य ”एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम” एवं ”मेंटरशिप प्रोग्राम” शिक्षकों द्वारा चलाये जाने के विषय पर आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए, बता दें कि स्कूलों के शिक्षक विश्वविद्यालय में पढ़ाएंगे और विश्वविद्यालय के शिक्षक स्कूलों में छात्रों को पढ़ाएंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को विश्वविद्यालय द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगीं।
Read More:-NEET PG Exam 2022: छात्रों कि मांग पर परीक्षा स्थगित,जाने क्या हैं वजह…..
कार्यक्रम में रायपुर शहर के विभिन्न स्कूलों से लगभग 50 शिक्षक शामिल हुए, इसी दौरान सभी शिक्षकों ने श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय कैंपस भ्रमण किया। साथ ही सभी शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम कि सराहना कि गई। सभी शिक्षकों को डिजिटल प्रमाण पत्र ,डायरी ,कलेंडर और प्रसाद वितरण किया गया।
Read More:-जूनियर इंजीनियर के पदों में होगी नियुक्ति, जानिए आवेदन की डेट…
कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ.प्रताप सिंह, उपकुलसचिव भानु प्रताप सिंह, मार्केटिंग प्रमुख योगेश वैरागड़े द्वारा किया गया और विभाग के विभिन्न सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ. जे. के. उपाध्याय ने, संस्थान के कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह एवं संस्थान के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को इस सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी..