जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन।

जगदलपुर, 20 फरवरी 2020
जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में आज रेडक्रॉस सोसायटी एवं शासकीय नर्सिंग कॉलेज के द्वारा जिला स्तरीय वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप की थीम स्किल डेवलपमेंट इन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड फर्स्ट एड यानी सीपीआर था।
वर्कशॉप में शासकीय नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डॉक्टर विवेक जोशी (सिविल सर्जन) तथा डॉक्टर देवकांत चतुर्वेदी ( मेडिकल ऑफिसर) उपस्थित रहे।
वर्कशॉप में जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग महाविद्यालय के शिक्षक एवं इंस्टिट्यूट के बी. एस. सी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी शामिल हुए।
वर्कशॉप की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई और समापन शाम 6 बजे हुआ।
वर्कशॉप में नर्सिंग स्टूडेंट्स के बनाए हुए पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया। स्टूडेंट्स ने इन पोस्टरों में सीपीआर प्रोसीजर का डेमोन्स्ट्रेशन दिया।
वर्कशॉप के समापन पर शासकीय नर्सिंग कॉलेज के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
