श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मंडला में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण।
मंडला, 15 अगस्त 2020
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मंडला में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। संस्थान की सीईओ आशिमा पटेल और अन्य शैक्षणिक-अशैक्षणिक स्टाफ ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मंडला का हाल ही में नया भवन बनकर तैयार हुआ है। 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही नय भवन का उद्घाटन भी कर दिया गया है। इस शैक्षणिक सत्र से नये भवन में ही नर्सिंग की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अपने घरों पर रहते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया। इस दौरान नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अपने बनाए पोस्टर, स्लोगन और पेटिंग्स के जरिये भारत माता का गुणगान किया।