उम्मीदों एवं उत्साह से भरा हो नववर्ष- डॉ जे के उपाध्याय

रायपुर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की ओर से नाव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाए नई पीढ़ी की अध्ययनशीलता को दिशा देने के उद्देश्य से श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हमेशा अग्रणी रहा है | नूतन वर्ष के शुभ बेला पर यही कहना चाहता हु की नकारात्मकता ज़िंदगी की सबसे बड़ी बीमारी है ! बच्चे अगर शुरु से ही चुनौतियों के बारे में जान जाते हैं तो उनके अंदर आने वाले कल में सामने आ खड़ी होने वाली किसी भी संभावित चुनौती से लड़ने का सक्ति उत्पन्न हो जाता है ! उन्होंने आगे कहा की पिछला साल कोविड वायरस के संक्रमण से प्रभावित रहा है। जिस कारण सभी लोगों को बहुत ही तकलीफ उठाना पड़ा है। सभी लोंगो के काम काज,स्वास्थ्य एवं शिक्षा बहुत प्रभावित हुआ है। उसके बाउजूद भी सभी को बराबर ध्यान में रखकर सभी ने कार्य को सही रूप में संचालित किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है ।
अब यह वर्ष 2021 हम सब के लिए उम्मीदों एवं उत्साह से भरा हो ऐसी भगवान से आप सभी के लिए कामना है। सभी स्टाफ एक नई उमंग एवं नया उत्साह के साथ अपने अपने कार्य क्षेत्रों में पूरी लगन के साथ कार्य में लग जाये। जिससे हम सभी एक नए समाज निर्माण कर सकें। कोविड संक्रमण के दौरान शिक्षा भी बहुत प्रभावित हुआ है। उमीद है कि अब बहुत जल्द ही स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे । जो एक नई ऊर्जा व आने वाले पीढ़ी को दिशा प्रदान करेगा जिसके के लिए हम सब तैयार है ।