रावतपुरा रायपुर कैमपस के नर्सिंग कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021 का आयोजन

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रायपुर में “मानसिक स्वास्थ्य एक असमान दुनिया है” विषय पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021 मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बी.एससी नर्सिंग और जीएनएम नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा “कोविड के कारण मानसिक स्वास्थ्य समस्या” का संदेश एक उतकृषट नाटक के माध्यम से की गई।
पोस्टर प्रेजेंटेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से कैसे निपटें, नकारात्मकता से कैसे निपटें, गिरावट से कैसे उठें, अपने मन को कैसे मजबूत करें, नकारात्मकता से कैसे बचें, सकारात्मक और नकारात्मक विचार मन को कैसे प्रभावित करते है जैसे विषयो पर जागरूकता दी गई ।
रावतपुरा रायपुर परिसर मैत्रीपूर्ण वातावरण प्रदान करता है, जो छात्रों को नकारात्मकता से बचने और सकारात्मकता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ .जे. के .उपाध्याय जी ने संस्थान के कैंपस निदेशक, प्रशासनिक अधिकारी, प्राचार्या एवं संस्थान के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ और सभी छात्र को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|