मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स कुम्हारी के मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता के लिए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस साल की थीम ” मेन्टल हेल्थ इज ऐन वर्ल्ड ” थी। इस कार्यक्रम का आयोजन बीएससी नर्सिंग तृतीय साल के छात्र और छात्रों ने मेन्टल हेल्थ विभाग के फैकल्टी के गाइडेंस में किया गया।
पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज कम्पटीशन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैंपस निदेशक एम् के श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के सफल स्टूडेंट्स को पुरस्कार से सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ .जे. के .उपाध्याय जी ने संस्थान के कैंपस निदेशक, प्रशासनिक अधिकारी, प्राचार्या एवं संस्थान के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ और सभी छात्र को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|