श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जबलपुर और स्कैन रिसर्च लैबोरेट्रीज भोपाल के मध्य हुआ ऍमओयू
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जबलपुर और स्कैन रिसर्च लैबोरेट्रीज भोपाल के मध्य करार हुआ है।
यस पी पाण्डेय निदेशक प्रशासन ,श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स जबलपुर, दीपक पटेल प्राचार्य, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जबलपुर ने बताया कि यह करार विद्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
अमित जैन एडमिन श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स जबलपुर और प्रभात जैन निदेशक, स्कैन रिसर्च लैबोरेट्रीज भोपाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। अब दोनों संस्थानों की सहमति से फार्मा पर कई रिसर्च प्रोजेक्ट किए जाएंगे। दोनों संस्थाए मिलकर प्रोजेक्ट कोलोबोरेशन पर ट्रेनिंग , वर्कशॉप , एक्सपर्ट ट्रेनिंग आदि पर मिलकर काम करेंगे, ताकि लोगों को सस्ती एवं अच्छे क्वालिटी की दवाईयां मिल सकें।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ .जे. के .उपध्याय जी ने संस्थान के निदेशक प्रशासन , प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।