Corona Update: कोरोना केसेस में 8% की गिरावट, कुल नए मामले 3.06 लाख…
देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि देश में आज बीते दिन से 27,469 कम मामले आए हैं. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे.
एक दिन में कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 74 हजार 753 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें 20.75 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए. पिछले दिन की तुलना में कोरोना मामलों में 8% की कमी आई है, पॉजिटिविटी रेट 17.78% से बढ़कर 20.75% हो गया है.
READ MORE : JEE Main 2022: जनवरी के अंत तक ऑनलाइन आवेदन भरने की विंडो हो सकती हैं ओपन..
- कुल कोरोना मामले : 3 करोड़ 95 लाख 43 हजार 328
- एक्टिव मामले : 22 लाख 49 हजार 335
- कुल रिकवरी : 3 करोड़ 68 लाख 4 हजार 145
- कुल मौतें : 4 लाख 89 हजार 848
- कुल वैक्सीनेशन : 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार 516
- 162 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया , 23 जनवरी 2022 तक देशभर में 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं . बीते दिन 27.56 लाख टीके लगाए गए . ICMR के अनुसार , अब तक करीब 71.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं . 14.74 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए .
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.07 फीसदी है . एक्टिव केस 5.69 फीसदी हैं . कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6 वें स्थान पर है . कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है . जबकि अमेरिका , ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है .