इलेक्ट्रिक बाइक : चलेगी सिंगल चार्ज में 250 km , कंपनी ने किया दावा …
अब बाज़ार में इलेक्ट्रिक बाइक का भी क्रेज बढ़ रहा है. ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने जा रही है जो सिंगल चार्ज में 250 km तक जा सकती है, और ये एक क्रूजर बाइक होगी.
सिंगल चार्ज
रेंजर बाइक में 4kWh की बैटरी होगी. ये 5,000 वॉट की मोटर को पॉवर देगी. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इससे 250km की दूरी तय की जा सकती है. वहीं पेट्रोल क्रूजर बाइक की तरह ये भी अलग-अलग तरह की मौसमी परिस्थितियों और भौगोलिक क्षेत्रों में बढ़िया परफॉर्मेंस देती है.
READ MORE : बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मकर संक्रांति पर “सूर्य नमस्कार” का आयोजन…
इस बाइक का डिजाइन आम क्रूजर बाइक जैसा है. इसका गोल हेडलैंप इसे काफी स्टाइलिश बनाता है. वहीं क्रोम फिनिश इसको रेट्रो लुक देती है. जबकि साइड इंडिकेटर भी रेट्रो लुक वाले हैं. डिजाइन के मामले में ये बजाज एवेंजर से काफी सिमिलर है.
ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है. इस मोटरसाइकिल की कीमत 16 जनवरी को सामने आने की उम्मीद है