नर्सिंग शिक्षा एक बेहतर कैरियर और सुनहरे भविष्य की शुरुआत है
नर्सिंग शिक्षा एक बेहतर कैरियर और सुनहरे भविष्य की शुरुआत है, इन वाक्यों के साथ आज श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, मंडला में सत्र 2019 -20 में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया| जिसमे छात्राओं के साथ-साथ पालकों ने भी हिस्सा ले कर नर्सिंग शिक्षा और नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर के संबद्ध में जानकारी हासिल की | संस्था के अनुभवी शिक्षको द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रम और संस्था में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में एवं भविष्य में कोर्स को पूर्ण किये जाने तक नर्सिंग के विभिन्न तकनिकी बातों की जानकारी प्रदान की गई | विद्यार्थियों और पालकों को महाविद्यालय में नर्सिंग के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध लैब, लाइब्रेरी, जैसी आवश्यक सुविधाओं को दिखाया गया, छात्राओं ने हॉस्टल में पर्याप्त सुविधाओं को देखकर खुशी व्यक्त की गई| संस्था की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स एवं श्री रावतपुरा यूनिवर्सिटी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की,साथ ही महाविद्यालय के नविन निर्माणाधीन भवन के विषय में भी पालकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया|समूह के उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक ने नर्सिंग के क्षेत्र में आने वाले समस्त विद्यार्थियों के सफल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी तथा इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ को बधाई प्रेषित की |