भारतीय रेलवे :यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब पोस्ट ऑफिस से बुक करवा सकेंगे टिकट..

देश में रोजाना लाखों व्यक्ति भारतीय रेलवे के जरिए से यात्रा करते हैं। और रेलवे द्वारा यात्रियों को कई तरह की अलग अलग सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है, और फिर एक बार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऐसी सेवा की शुरुआत की है, जिससे ट्रेन की यात्रा करने जा रहे यात्रियों को ज्यादा दौड़-भाग नहीं करना पड़ेगा ।
दरअसल, अब यात्री ट्रेन का टिकट नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी बुक करवा सकेंगे। बता दें की आईआरसीटीसी ने यह सुविधा उत्तर प्रदेश में शुरू की है। पिछले दिनों रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट ऑफिस से रेल टिकटों की बुकिंग की सेवा को हरी झंडी दिखाई थी।
Read More:-जानिए राष्ट्रीय बालिका दिवस कब और क्यों मनाया जाता है…
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश में 9147 पोस्ट ऑफिसेस में ट्रेन बुकिंग सेवा की शुरुआत की जा चुकी है। इससे दूर-दराज रहने वाले व्यक्तियों को ट्रेन के टिकट की बुकिंग करवाने की में आसानी होगी। इससे यात्रियों के पास ट्रेवल एजेंट के पास जाने का समय और रुपये, दोनों की ही बचत होगी, साथ ही रेलवे स्टेशन की लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा !